फिर इक नयी रात है.. एक ख्याल है..इक बात है..
कोई चेहरा है धुंधला सा..कुछ जाना सा पहचाना सा..
आज ये सब मेरे साथ है.. कभी मन में कभी दिल में..
कभी तकिये के पास तो कभी धडकनों में...
बस इतनी सी ही तो बात है...
लेकिन महसूस हो रहा कुछ "ख़ास" है...
....कुछ "ख़ास" है...!!
**
ज़िन्दगी दिखाती है राहें बहुत..
खड़े करती है सवाल भी बहुत..
किस राह जाऊं...किस दिशा जाऊं...
इसके अनगिनत सवालों के जवाब कहाँ से लाऊं...
कर देती है कई बार बड़ा बेचैन...
तभी तो ये ज़िन्दगी तड़पाती है बहुत...
Source: Unknown
कोई चेहरा है धुंधला सा..कुछ जाना सा पहचाना सा..
आज ये सब मेरे साथ है.. कभी मन में कभी दिल में..
कभी तकिये के पास तो कभी धडकनों में...
बस इतनी सी ही तो बात है...
लेकिन महसूस हो रहा कुछ "ख़ास" है...
....कुछ "ख़ास" है...!!
**
ज़िन्दगी दिखाती है राहें बहुत..
खड़े करती है सवाल भी बहुत..
किस राह जाऊं...किस दिशा जाऊं...
इसके अनगिनत सवालों के जवाब कहाँ से लाऊं...
कर देती है कई बार बड़ा बेचैन...
तभी तो ये ज़िन्दगी तड़पाती है बहुत...
Source: Unknown
Interesting Love Shayari Shared. Thank You For Sharing.
ReplyDeleteप्यार की कहानियाँ
Bahut sundar
ReplyDeleteNice
ReplyDelete